मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ग्राम धारकोट, पौड़ी गढ़वाल में शहीद विपिन सिंह के पार्थिव शरीर के दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ईश्वर से शहीद की आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री धामी ने शहीद के गांव को जाने वाले मोटर मार्ग धारकोट-इठूड का नाम तथा राजकीय इंटर कॉलेज, चम्पेश्वर का नाम शहीद विपिन सिंह गुसाईं के नाम पर रखने की घोषणा की है।

