रुद्रपुर। सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां सत्यनारायण कॉलोनी में पड़ोस में रह रहे एक युवक ने 7 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग ने घर आकर परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

