मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी आज दिनाँक 22-07-2021को असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर कामगार काँग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष बबिता उप्रेती व असंगठित कामगार कांग्रेस जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष अतुल गुप्ता गांधी जी के नेतृत्व में गजेंद्र गौनिया एवं हिदेश कुमार एवं काँग्रेस कार्यकर्त्ताओ हेमंत साह,पंकज अधिकारी,अतुल गुप्ता,शुभम ठाकुर,संदीप भैंसोंडा,प्रकाश आर्य,सलीम अहमद,रोहित मौर्या,हेमू आगरी ,निर्मल पांडे,रवि सागर,रवि कुमार,आदि कार्यकर्ताओं के साथ काँग्रेस नेताओं की जासूसी को लेकर केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया और ने कहा कि भाजपा सरकार के आदेश पर काँग्रेस नेताओं की जासूसी की जा रहीं है जो कि नियम विरुद्ध है।इस तरह का शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।जासूसी कांड का विरोध प्रदर्शन पूरे देश मे काँग्रेस द्वारा जारी है।

