अल्मोड़ा प्रदेश भर में बारिश का कहर जारी है जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तमाम यात्री जहां तहां फंसे हुए हैं ऐसे में मित्र पुलिस हर संभव सहायता को तत्पर है लमगड़ा रोड चलनीछीना के पास मारुति स्विफ्ट यूके 05-CA-3442 जिसका टायर पंचर हो गया था। जिसमें इसमें 2 महिलाए एवं तीन पुरुष सवार थे पंचर ठीक करवा कर यात्रियों को कस्बा दन्या स्वागत होटल में रुकवाया गया पुलिस का कार्य सराहनीय है