अल्मोड़ा यहां मिली जानकारी के अनुसार कसारदेवी के निकटवर्ती गांव घनेली के ऊपर क्षेत्र के निवासी बद्री प्रसाद भट्ट की चाय की दुकान पर एक सांप घुस आया । भट्ट अपनी पत्नी के साथ दुकान चलाते हैं आज शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे जब दुकान पर बैठे ग्राहकों के लिए चाय—नाश्ता तैयार रहे थे। तभी अचानक उन्हें कुछ हलचल महसूस हुई। तभी उनकी नजर उनकी दुकान के भीतर घुसे एक विशाल सांप नाग पर पड़ी। नाग को देखकर मंच गया हड़कंप वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद संप का रैस्क्यू कर जंगल में में सुरक्षित छोड़ दिया है

