अल्मोड़ा यहां जनपद के धौलादेवी ब्लॉक में आरतोला के पास डबल मर्डर के मामले में राजस्व पुलिस ने रविवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि शराब पीने के बाद उनका झगड़ा हुआ। इसके बाद उन्होंने दोनों को कमरे में मारा। फिर घटना स्थल पर गाड़ी को सड़क से नीचे गिराया। गाड़ी के पेड़ में अटक जाने पर गाड़ी में रात 2:30 बजे आग लगाई। इसके बाद वह अपने गेस्ट हाउस में लौट आये। मामले में अभी तीन आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। प्रभारी तहसीलदार दीवान सिंह सलाल ने बताया की मामले में नरेंद्र निवासी दियारी, जगदीश सिंह(जितेंद्र) निवासी खसपड,कमलेश नेगी निवासी मल्ला धोनी, कमल राणा निवासी पनुवानौला को थिकलना के जंगल से गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य से छेड़छाड़ करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है शीघ्र ही बांकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

