मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी में कुल 9545.41 लाख रूपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 5202.30 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और 4343.11 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
4770.17 लाख रूपये की अकरी बारजूला ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना, सीएचसी हिंडोलाखाल में 42.13 लाख रूपये से आक्सीजन प्लांट की स्थापना और 390 लाख रूपए लागत के 33/11 केवी विद्युत उपसंस्थान चौरास का लोकार्पण किया।
3716.58 लाख की गढ़ी चौरास जाखणी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना, विकासखण्ड कीर्तिनगर में अलकनंदा नदी पर 76.56 लाख रूपये से सुपाणा में 130 मीटर स्पान के सेतु के प्रथम चरण के निर्माण कार्य, 525 लाख रूपये की लागत से 33/11 केवी विद्युत उपसंस्थान पट्टी अकरी बारजूला, नगर पंचायत कीर्तिनगर में 24.97 लाख रूपये की लागत से आथुनिक प्रतीक्षालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

