काशीपुर यहां से दुखद समाचार यहां नर्सिंग की छात्रा को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया वाहन के टक्कर से छात्रा बुरी तरह घायल हो गई और उपचार के दौरान दम तोड दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर नर्सिंग कॉलेज में पढ़़ रही मनीषा 22 पुत्री मनवर सिंह नेगी नर्सिंग कॉलेज से पैदल पैदल ही घर को जा रही थी कि इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल छात्रा को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे प्रयास करने के बावजूद भी नहीं बचाया जा सका।
पुलिस के अनुसार यह घटना रामनगर रोड की है अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर ले ली गई है तथा इस मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती के मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया और उधर छात्रा की कालेज की सहेलियां भी सदमे में हैं हालांकि पुलिस का कहना है वाहन चालक पकड़ लिया जायेगा