डीडीहाट यहां के मिर्थी क्षेत्र से एक खबर सामने आरही है, खबर चौंकाने वाली है। यहां आईटीबीपी की सातवीं वाहिनी तैनात है। यहां कटखने बंदरों ने आइटीबीपी के जवानों को इतना परेशान कर रखा है, कि जवानों के नाक में दम की स्थिति पैदा हो गई है , ये शरारती बन्दर कभी जवानों के बैरकों में घुस जाते हैं, तो कभी मेस में घुसकर खाद्य पदार्थ को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । जिस कारण कई जवानों को बंदरों को भगाने के काम में लगना पड़ता है। आंखिर आहत होकर जवानों ने भी एक नई तरकीब निकाली और भालू जैसी दिखने वाली ड्रेस तैयार की है। और दो तीन जवान भालू की ड्रेस पहनकर आईटीबीपी परिसर में चहलकदमी करते हैं बंदरों को लगता है यहां भालू आ गये डरकर वो जंगल की ओर भाग जाते हैं। उन्हें भालू समझकर जंगल की ओर भाग जाते हैं। वैसे देखा जाए तो यह परेशानी पूरे प्रदेश की बंदर आये दिन कभी फल फूलों को तो कभी छोटे बच्चे बुजुर्ग पर आक्रमण तक कर देते हैं बंदरों के आतंक से कैसे निजात मिल सकती है यह एक यक्ष प्रश्न है।

