हल्द्वानी यहां से बड़ी खबर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों में आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा कर्मचारियों का हल्ला बोल जारी है पिछले पांच दिनों से सफाई व्यवस्था ठप कर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने आज मेयर जोगेंद्र रौतेला की शव यात्रा निकाली । इस दौरान हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने मेयर और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । यही नहीं पार्षद रोहित कुमार ने शव यात्रा में सर मुंडवा कर पिंडदान किया विरोध प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत प्रतिदिन 500 रूपए मानदेय सफाई कर्मचारियों को दिया जाना है । लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद नगर निगम ने यह व्यवस्था लागू नहीं की है, इसी कारण मजबूरन कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़ा है । कर्मचारियों की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन के दौरान नैनीताल रोड में जाम भी लगा जिसे खुलवाने में पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी, वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें ₹500 प्रतिदिन मानदेय नहीं दिया जाता तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए कर्मचारी अपनी मांगों पर अटल है

