अल्मोड़ा भतरौजखान पुलिस द्वारा जीआईसी मछोड़ में छात्र छात्राओं को महिला अपराध/महिला सुरक्षा, मानव तस्करी, साईबर अपराध, यातायात नियमों व नशे के दुष्प्रभावों एवं रोकथाम की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया व सभी को *UTTARAKHAND POLICE APP* के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए *APP* डाउनलोड कर घर बैठे एप में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया* और इस जानकारी को अपने घर व आस-पास के लोगों को भी बताने हेतु कहा गया। इसके अतिरिक्त *उत्तराखण्ड पुलिस के विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर डायल 112,1090,1098 व 1930* की भी जानकारी प्रदान की गयी।

