अल्मोड़ा दिनांक 18.12.22 को एक मासूम बच्ची जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष होगी। कोतवाली अल्मोड़ा के आगे बाजार में अकेले घूमते हुए मिली जो अपने परिजनों से बिछड़ गई थी*, जिसे *महिला पुलिस कर्मी ने थाने में लाकर अपने संरक्षण रखा*। बच्ची के परिजनों की तलाश कर जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि उसके परिजन थाना बाजार निवासी हैं परिजनों से संपर्क कर थाने में बुलाया गया, तो बच्ची के पिता थाने में आये और उनके द्वारा बताया गया की उनकी बेटी घर से बिना बताए निकल आई थी घर पर नहीं मिलने पर हम सभी परिवार वाले परेशान हो गए थे और इसकी तलाश कर रहे थे। बच्ची को सकुशल पाकर उसके पिता अत्यधिक प्रसन्न हुए और उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया

