अल्मोड़ा भिकियासैंण तहसील के पटवारी क्षेत्र मानिला के मुसोली निवासी बालम सिंह पुत्र दयाल सिंह पर आज सुबह 7:30 बजे कुछ नकाबपोस बाईक सवार उन पर टूट पड़े ज्ञात रहे पटवारी क्षेत्र मानिला के राजस्व उपनिरीक्षक शुभम सिंह को बालम सिंह पुत्र दयाल सिंह ग्राम मुसौली ने अपने शिक़ायती पत्र में लिखा कि आज प्रातः लगभग 7:30 बजे बालम सिंह भिकियासैण जाने के लिए अपने घर के पास भिकियासैंण -जैनल -स्याल्दे मोटरमार्ग पर बस के इंतज़ार मै खड़ा था,तभी जैनल की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग मेरे पास आकर रुके, उनमें से एक ने मुझसे बीड़ी मांगी मेरे द्वारा कहां गया कि मैं बीड़ी नहीं पीता हूंँ, तो एक व्यक्ति ने मेरे को माँफलर से बाधकर झाड़ियों में खींच लिया, और ब्लैड से जैकेट व मेरे दोनों पैरों पर वार कर मुझे घायल कर मेरी जेब में रखे ₹50000- व एक चैक ₹50000 का लेकर चले गए।

