दिनांक 20.10.2022 को सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा थाना चौखुटिया का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया*।
निरीक्षण के दौरान कर्मचारी बैरक,भोजनालय,हवालात ,CCTNS/ थाना कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क,मालखाना,थाना अभिलेखों,आपदा प्रबंधन के उपकरणों,दंगा नियंत्रण उपकरणों का निरीक्षण किया गया।
*थाना कार्यालय के अभिलेख अध्यावधिक व रख- रखाव अच्छा पाये जाने पर कार्यालय में नियुक्त समस्त कर्मचारियों हेतु नगद पुरस्कार की संस्तुति की गई है*।
इसके उपरांत लंबित मालों व थाना परिसर में खड़े मुकदमाती वाहनों की समीक्षा कर निस्तारण करने, आपदा व दंगा नियंत्रण उपकरणों व सीसीटीवी कैमरों को कार्यशील दशा में रखने के निर्देश दिए गये।
कार्यालयों/ बैरिक, मैस व थाना परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई।
निरीक्षण के उपरांत *कर्मचारियों का सम्मेलन* लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई व समाधान किया गया, कर्मचारियों को थाने में आने वाले *आगंतुकों की सहायता करने व जनता के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु कहा गया*।
सभी कर्मचारियों को *प्रभावी बीट पुलिसिंग* के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये, विवेचकों को *लंबित विवेचनाओं के निस्तारण* हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के उपरांत सीओ रानीखेत द्वारा *चौखुटिया थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों, CLG सदस्यों* के साथ मीटिंग की गई, प्रभावी पुलिसिंग हेतु विचार विमर्श कर सुझाव लिए गए, सभी से अपराध नियंत्रण, शांति/कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु *थाना पुलिस को सहयोग करने की अपील की गयी*।
बैठक में साइबर अपराध, यातायात नियम, उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति व पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

