अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा विगत दिनों धारानौला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान नो पार्किंग में खड़े वाहनों व अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होने पर प्रभारी चौकी धारानौला व इंटरसेप्टर प्रभारी को नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।दिनांक 23.12.2022* को *प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सिंह सामंत* द्वारा *धारानौला क्षेत्र* में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान *एक ऑल्टो कार UK01TA 4262 नो पार्किंग में खड़ी थी* जिससे यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था व वाहन चालक/स्वामी के पास *वाहन के कागजात भी नहीं थे*, जिस पर उक्त कार को मौके पर *सीज* किया।
इसके अतिरिक्त *नो पार्किंग पर खड़े* कुल *9 वाहनों का चालान* किया गया।
वाहन चालकों की *एल्कोमीटर* से भी चेकिंग की जा रही है।

