हल्द्वानी अभी अभी यहां लाल डांट रोड नियर जय लक्ष्मी बैकट हाल के पास खड़ी गाड़ी से स्टेपनी लेकर नकाबपोश शातिर हुआ फरार आरटीओ कार्यालय में कार्यरत श्याम सिंह लटवाल की गाड़ी से स्टेपनी निकाल कर चोर फरार हो गया प्रत्यदर्शियों की मानी जाए तो उसने चेहरा ढका हुआ था और शातिर लगता है पहले भी ऐसा कार्य करने में बृहद हस्त रखता रहा प्रतीत हो रहा है

