रामनगर जनपद नैनीताल के रामनगर से एक दुखद समाचार प्राप्त हो रहा है जहां बाइक मैं सवार तीन युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया जिनमें से एक व्यक्ति को बाघ जंगल में अपने साथ घसीट अता हुआ ले गया घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची वन विभाग साथियों लोगों ने लोगों की कोशिश भी जानकारी के अनुसार राम नगर कोतवाली के अंतर्गत आज शनिवार को देर शाम बाइक सवार तीन व्यक्ति मोहम्मद शामी सलीम सूरज नेगी नॉर्मल स्कूल के पास खतौली धनगढ़ी गेट से रामनगर की ओर जा रहे थे लोगों का कहना है कि रास्ते में पनोद नाले के पास उन पर बाग ने हमला कर दिया जिसमे बाग ने नफीश पुत्र अब्दुल रसीद को अपना शिकार बना दिया और जंगल में ले जाकर खा गया

