अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद पुलिस द्वारा विगत वर्ष 2022 में की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
*अवैध मादक पदार्थ चरस, गांजा व स्मैक* की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों पर एनडीपीएस एक्ट में की गई *कार्यवाही का विवरण-*
कुल अभियोग- 30
कुल अभियुक्त- 45
बरामदगी
चरस- 8.807 किलोग्राम
कीमत- ₹8,80,700
स्मैक-126.890 ग्राम
कीमत- ₹12,68,900
गांजा- 498 किलोग्राम
कीमत-₹74,78,130
*अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में की गई कार्यवाही का विवरण*
कुल अभियोग-77
कुल अभियुक्त-80
बरामदगी- 848 पेटी अवैध शराब
कीमत- ₹51,90,607
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही का विवरण-*
कुल चालान-18,894
कुल संयोजन धनराशि-₹1,24,19,400
सीज वाहन- 402
*सार्वजनिक स्थानों पर न्यूसेंस फैलाने व शराब पीने व पिलाने वाले लोगों पर उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट में की गयी कार्यवाही का विवरण-*
कुल चालान- 4,459
कुल संयोजन-₹ 17,04,500
*सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर कोटपा एक्ट में की गई कार्यवाही का विवरण-*
कुल चालान- 1,618
कुल संयोजन-₹ 1,71,200

