अल्मोड़ा यहां के देघाट पुलिस द्वारा दिनांक 16/04/2023 को थाना क्षेत्र के दूरस्थ स्थान गुमटी बाजार में चेकिंग के दौरान प्रकाश लाल वर्मा की परचून की दुकान को चेक करने पर उक्त दुकानदार को अपनी दुकान में अवैध रुप से शराब बेचने व दुकान से *01 बोतल व 80 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब* बरामद कर अभियुक्त प्रकाश लाल वर्मा को गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रकाश लाल वर्मा पुत्र ख्याली लाल वर्मा निवासी ग्राम फणियाँ, थाना देघाट, जिला अल्मोड़ा है।
पुलिस टीम में हेड कानि0 अमित कुमार, थाना देघाट
2- हेड कानि0 सुरेन्द्र कुमार, थाना देघाट शामिल रहे।

