अल्मोड़ा कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी/ एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक- 22/04/2023 को चेकिंग के दौरान लोअर मॉल रोड कर्नाटक खोला में निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डे के समीप *स्कूटी नंबर-UK01-C-8463* के चालक हर्षवर्धन के कब्जे से 96 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार व स्कूटी को सीज करते हुए *कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।*गिरफ्तार अभियुक्त*हर्षवर्धन पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम बजेठा, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा जिससे बरामदगी 96 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की की बरामदगी हुई जिसकी कीमत ₹15000/- पुलिस टीम में
– एसआई कृष्ण कुमार, प्रभारी चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा, कानि0 सुन्दर लाल, चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा, कानि0 वीरेंद्र सिंह, एसओजी/एनटीएफ अल्मोड़ा शामिल रहे

