अल्मोड़ा यहां से बड़ी खबर सामने आरही है। अल्मोड़ा में रोजगार मेले का शीघ्र ही भव्य आयोजन होने वाला है। यह रोजगार मेला 26 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से 26 अप्रैल को मॉडल कॅरियर सेंटर अल्मोड़ा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेले में ट्रेनी पदों के लिये सिल्जडेस्क प्राइवेट लिमिटेड नोएडा की कंपनी हिस्सा लेगी। जिससे काफी बेरोजगारों का भविष्य संवर ने की उम्मीद है।

