काशीपुर यहां से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है । कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर निवासी जयप्रकाश पुत्र नन्हे सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 11 सितंबर की दोपहर 2 बजे उसकी करीब 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री रूबी घर से बिना बताये कहीं चली गई जो वापस नहीं लौटी।हरसंभव जगह पर तलाशने पर भी उसक कोई पता नहीं चला। जयप्रकाश ने रूबी के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

