अल्मोड़ा। अल्मोड़ा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक दिवसीय मैत्री फुटबाल प्रतियोगिता में रानीखेत की टीम ने 2-1 से मैच अपने नाम किया। इससे पहले हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल और वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक शाही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद अल्मोड़ा और रानीखेत की टीमों को मध्य मुकाबला खेला गया। रोचक मैच में रानीखेत की टीम ने अल्मोड़ा को दो.एक के अंतर से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। रानीखेत से राहुल और राजू ने एक.एक और अल्मोड़ा से राहुल कनवाल ने अपनी टीम के लिये एक मात्र गोल दागा। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल, फुटबॉल कोच मनीष कनवाल, पंकज टम्टा, राजेश बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, प्रेस सिंह सांगा, मनीष कुमार, हर्षित टम्टा, यशवंत कुमार, शुभम टम्टा आदि मौजूद रहे।

