अल्मोड़ा 19 नवम्बर, 2022 अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा प्रवास के दौरान आज प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद अल्मोड़ा विकासखण्ड के हवालबाग में जिला प्रशाासन द्वारा आयोजित आजीविका महोत्सव-2.0 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मा0 मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत में मा0 मुख्यमंत्री ने रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर (आर0बी0आई0) में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया और किये जा रहे गतिविधियों व उद्यमियों से जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात् मा0 मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मा0 मुख्यमंत्री ने आजीविका महोत्सव में लगाये गये विभिन्न स्वंयसहायता समूहों व विभागीय योजनाओं के स्टॉलों का मौके पर जाकर उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की जानकारी प्राप्त की और बनाये गये उत्पादों की सराहना की। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि आजिविका महोत्सव प्रदेश, स्थानीय, स्टार्ट-अप से कार्य शुरू करने वाले, स्वरोजगार से जुड़े लोगो व स्वयं सहायता समूहों को एक मंच प्रदान करता है और आजीविका का साधन भी उपलब्ध कराता है। इस दौरान उन्होंने इकोनॉमी के साथ इकोलॉजी के सिद्धांत पर कार्य करने के मंत्र को दोहराया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जो लोकल फॉर वोकल का मंत्र है उसको भी सार्थक करने का महोत्सव है। उन्होंने इस महोत्सव में आये उद्यमियों, स्टार्ट-अप, होम-स्टे, स्थानीय उत्पाद बनाने वाले, समूहों से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनायें दी और कहा कि निश्चित रूप से हम आजीविका के क्षेत्र में और आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद दिया और कहा कि पिछले दिनों उन्होंने पूरे देशवासियों से आह्वान किया था कि अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान वे जो भी धनराशि खर्च करते है उसका पॉच प्रतिशत धनराशि स्थानीय उत्पादों को खरीदने में व्यय करें। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से स्थानीय उत्पाद बनाने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज की 234 करोड़ की योजनाआंे पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं। उन्होंने मेडिकल कालेज के लिए आवंटित धनराशि के लिए मा0 प्रधानमंत्री व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्हांेने कहा कि हम 2025 तक उत्तराखण्ड श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प ले रहे है। उन्होंने सभी से कहा कि वे लोगों को रोजगार देने वाले उद्यमी बनें। उन्होंने इस आयोजित आजीविका महोत्सव के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मेला प्रगति की ओर बढ़ रहा है और हम लोग अजीविका के क्षेत्र में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे है।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणायंे की जिनमें अल्मोड़ा के ऐतिहासिक पटाल बाजार को प्राचानी स्वरूप में चरणबद्व तरीके से पुनः विकसित किया जायेगा, महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा का जीर्णोद्वार किया जायेगा, विधानसभा रानीखेत में एन0आई0सी0यू0 यूनिट, सी0टी0 स्कैन मशीन, एम0आर0आई0 मशीन स्थापित की जायेगी। विकासखण्ड धौलादेवी के गुणादित्य में बच्चों के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा, सोमेश्वर में पौराणिक मन्दिर जयन्ती जंयतकोट में विद्युतीकरण का कार्य किया जायेगा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज का नाम शहीद बिशन सिंह बोरा के नाम पर किया जायेगा, द्वाराहाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानकानुसार अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जायेगा, विकासखण्ड चौखुटिया में गरसारी तोक दंगोलिया क्षेत्र में मोबाईल टॉवर स्थापित किया जायेगा, सल्ट विधानसभा क्षेत्र में शिव मन्दिर भिकियासैंण का निर्माण कार्य एवं सौन्दर्यकरण कार्य किया जायेगा, मानिला फारेस्ट बंगले का पुर्ननिर्माण व आधुनिकरण किया जायेगा, द्वाराहाट में मिल्टा मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य किया जायेगा। सोमेश्वर में सुनियाकोट-सोनकोटुली मोटर मार्ग का कार्य किया जायेगा।

