उत्तराखंड के युवकों में नशे की लत इस कदर हावी हो रही है इसकी एक ताजी घटना तीर्थ नगरी ऋषिकेश में देखा गयी यहां नशे में धुत एक युवक को पहले तो लोगों ने कई बार सड़क से हटाकर किनारे किया। मगर उसके सिर पर नशे का भूत इस कदर चढ़ गया था कि वह बार-बार अपनी जान को खतरे में डालने के लिए बीच सड़क पर वाहनों के आगे खड़ा होता रहा। आखिरकार किसी व्यक्ति ने युवक पहचाना और उसके परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद युवक की बहन मौके पर पहुंची और वह किसी तरह अपने भाई को संभालते हुए परिचित की बाइक पर बैठा कर घर ले गये यह दृश्य सारे दिन शहर में चर्चा का विषय बना रहा कि आखिरकार नशा युवाओं की रगों में किस प्रकार धीरे-धरे जहर बनकर उनका जीवन बर्बाद करने में लगा है। इस घटना से आहत शहर के समाजसेवियों ने सरकार से नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने कर डाली यह पहली घटना नहीं है इस प्रकार की घटनाएं पहले भी सामने आई है

