अल्मोड़ा आज दिनांक- 26.10.2023 को समय लगभग-13.00 बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि APS अपार्टमेंट, एनटीडी, अल्मोड़ा के पास जंगल में काफी आग लगी है, जो तेजी से ट्रांसफार्मर व आवासों की तरफ बढ़ रही है।सूचना पर FSSO अल्मोड़ा उमेश चन्द्र परगाई
के नेतृत्व में फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम फायर टेण्डर के साथ तत्काल मौके पर पहुंची तथा हौज रील की सहायता से आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया
। पुलिस के सक्रियता के चलते रिहायशी इलाकों को संभावित खतरों से बचाया गया।

