सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा से भीषण आग लगने की खबर आ रही है, यहां नोएडा के सेक्टर 32 में इतनी भयानक आग लगी की,पूरे इलाके में हड़कप मच गया। यहां नोएडा के हॉर्टिकल्चर के डंपिंग ग्राउंड में भयंकर आग लगी है। आग लगने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। और 18 घंटे से आग बुझाने का काम कर रही है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।आपको बता दें कि यह घटना दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-32 की है। जहां नोएडा के हॉर्टिकल्चर के डंपिंग ग्राउंड में अचानक भीषण आग लग गई। ये आग 25 मार्च की शाम लगभग 6 बजे लगी थी। उसके बाद से ही अभी तक फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक आग काबू नहीं आ पाई हालांकि प्रयास युद्ध स्तर पर हो रहा है।

