अल्मोड़ा दिनांक 30/5/2024 हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पर्वतीय पत्रकार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर मदन मोहन पाठक,चौरा कलेत अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र पाठक, पर्वतीय पत्रकार महासंघ के अल्मोड़ा जनपद के मीडिया प्रभारी दीपक पाण्डेय, सदस्य श्रीमती माया पाठक,अंकुर पाठक, विवेक पाठक सहित वयोवृद्ध संरक्षक श्रीमती जया पाठक सहित अनेक लोगों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं ।इस अवसर पर चौरा कलेत अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र पाठक ने कहा कि पत्रकारों को स्वच्छ एवं निर्भिक पत्रकारिता के लिए संकल्पित होना चाहिए, वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर मदन मोहन पाठक ने हिंदी को बचाने के दिशा में काम करने हेतु कार्य करने पर जोर दिया।

