अल्मोड़ा यहां के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि इन बार श्री गंगा दशहरा दिनांक 16/6/2024 को मनाया जाएगा, इस दिन हस्त नक्षत्र, रविवार आनन्दादि योग मध्य मानस योग विशेष शुभ योग बन रहा है, प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है,इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण होने से,इस धरती पर सुख समृद्धि आयी और कलिकाल में गंगा सबसे बड़ा तीर्थ है, मां गंगा की पूजा अर्चना करने से मनुष्य को धर्म अर्थ काम और मोक्ष प्राप्त होता,गंगा दशहरा के दिन भक्त ब्रह्म बेला में गंगा स्नान के बाद विधि-विधान से मां गंगा की पूजा करते हैं ।इस दिन अपने पूर्वजोंके के आत्मा के उद्धार के लिए भागीरथ गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे।गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान करने का विशेष महत्व होता है।गंगा दशहरा पर हर साल गंगा नदी के तट पर हजारों श्रद्धालु श्री गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। पुराणों के अनुसार इस दिन गंगा में स्नान करने से मनुष्य के सभी तरह के पाप मिट जाते हैं। श्री पाठक ने बताया कि आज के दिन घर के मुख्य द्वार पर श्री गंगा दशहरा द्वार पत्र लगाने से घर पर आकाशीय बिजली, बज्रपात इत्यादि से घर की रक्षा होती है।आज के दिन वेदपाठी ब्राह्मण को अन्न वस्त्र दक्षिणा सहित दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

