हल्द्वानी। यहां से बुरी खबर सामने आ रही है आज स्वतंत्रता दिवस के दिन-नैनीताल- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में दो गांव निवासी स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई है।मृतकों कई शिनाख्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि ओवरटेकिंग के चक्कर में युवकों की स्कूटी छोटा हाथी की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है अगर युवकों ने हेल्मेट पहनी होती तो शायद जान बच सकती थी। एस पी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि एक युवक का शव निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ रहा।

