रुद्रपुर। सूत्रों के अनुसार पंतनगर सिडकुल की कंपनियों में श्रमिकों के साथ उत्पीड़न के मामले में श्रमिकों द्वारा रुद्रपुर के रामलीला मैदान में भारी बारिश के बीच महापंचायत का आयोजन का आयोजन किया गया। सभा के दौरान इस महापंचायत ने निर्णय लिया कि अगर श्रमिकों की मांगोंको नहीं संज्ञान में लेकर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो सीधे विधायक आवास और डीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंतनगर सिडकुल की तमाम कंपनियों में अपनी मांगों को लेकर श्रमिकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, किंतु जब उनकी मांगों को नहीं माना गया तो,बाध्य होकर श्रमिकों ने महापंचायत का आह्वान किया। इस दौरान श्रमिकों ने कहा कि आंदोलन के दौरान उन पर फैक्ट्री प्रबंधन के साथ मिलकर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा फर्जी मुकदमे लगाने के साथ ही उनपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है। इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सिडकुल की कंपनी में श्रमिकों को ना तो न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है और ना ही श्रम कानून का पालन किया जा रहा है। अपनी आवाज बुलंद करने पर श्रमिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महापंचायत के माध्यम से निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में जनप्रतिनिधियों जैसे विधायक और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा और उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान श्रमिकों की महापंचायत में भारी बारिश के बीच सैकड़ों श्रमिक पहुंचे ,और तमाम संगठनों से जुड़े पदाधिकारीयों सहित किसान नेताओं ने भी सिरकत की।

