अल्मोड़ा 23 जुलाई, 2024 जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि सचिव समान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य सरकार के कार्यालयों/संस्थानों में बेहतर कार्य संस्कृति को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2023-24 योजना संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार उत्तराखण्ड राज्य के नियमित कार्मिकों को तीन श्रेणियों श्रेणी 1 (व्यक्तिगत श्रेणी) श्रेणी 2 (सामूहिक श्रेणी) तथा श्रेणी 3( उत्तराखण्ड सचिवाल, राज्यपाल सचिवालय, राज्य योजना आयोग, राज्य वित्त आयोग, समाज कल्याण नियोजन प्रकोष्ठ एवं अन्य कार्यालयों जो उत्तराखण्ड सचिवालय के कार्य संचालन से सीधे जुड़ें है और उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर में स्थित है) के कार्मिकों को प्रदान किया जाता है के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी करते हुए समस्त राजकीय कार्यालयों/संस्थानों में कार्यरत् सभी नियमित कार्मिकों को सूचित करते हुए ‘‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2023-24 हेतु प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश निर्गत है।

