वीआईपी सिक्योरिटी कोर्स में अल्मोड़ा पुलिस के जवान ने बेस्ट फाईरर का खिताब जीतकर अल्मोड़ा पुलिस का नाम किया रोशनआरक्षी के शानदार प्रदर्शन पर एसएसपी अल्मोड़ा ने बधाई देकर थपथपाई पीठ अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून में दिनांक- 24.07.2023 से 16.08.2023 तक आयोजित वीआईपी सिक्योरिटी कोर्स में जनपद अल्मोड़ा* से पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में नियुक्त कानि0 लक्ष्मण सिंह कोरंगाद्वारा प्रतिभाग किया गया था। कानि0 लक्ष्मण सिंह कोरंगा द्वारा कोर्स के दौरान आयोजित फायरिंग कम्पीटिशन में बेस्ट फाईरर का अवार्ड जीतकर अल्मोड़ा पुलिस का नाम रोशन किया गया।आज दिनांक- 19.08.2023 को रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कानि0 लक्ष्मण सिंह कोरंगा को बेस्ट फाईरर का अवार्ड जीतने पर बधाई देते हुए उनकी पीठ थपथपाकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

