अल्मोड़ा महिला प्रेरणा उत्थान समिति अल्मोडा़ की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा आर्य को राजभवन सभागार में आयोजित टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत की टी बी रोग उन्मूलन में जन-भागीदारी करने पर
महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेनि.) गुरमीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री डां धन सिंह रावत ने प्रशश्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया ।
(उक्त कार्यक्रम में राज्य के 40 निक्षय मित्र और संस्थाओं को सम्मानित किया गया)
उक्त कार्यक्रम में सचिव स्वास्थ्य डां आर राजेश कुमार, अपर सचिव व मिशन निदेशक स्वाती एस भदौरिया,अपर सचिव स्वास्थ्य अमनप्रीत कौर , महानिदेशक स्वास्थ्य डां विनीता शाह आदि मौजूद रहे ।
टी बी का ईलाज ले रहे रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत लगातार जरुरत मंद रोगियों की मदद कर प्रधानमंत्री टी बी मुक्त अभियान में सहयोग कर रही हैं ।
सम्मानित रेखा आर्य ने टी बी का ईलाज ले रहे मरीजों को अपने संस्था के माध्यम से रोजगार से जोड़ने में मदद का आश्वासन दिया है ।

