इंटरसेप्टर द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शिखर तिराहा अल्मोड़ा के पास वाहन चालक राज पुत्र अनुपशेखर निवासी खोल्टा अल्मोड़ा को बिना लाईसेंस/ बिना कागजात/कोविड कर्फ़्यू के उलन्घन करते हुये पाये जाने पर वाहन स्कूटी संख्या UK04 AA 4434 को मौके पर सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया ।