इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन 17 मई से अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उड़ानों की संख्या में भारी कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 17 मई की मध्यरात्रि से सभी उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होंगी. दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अधिकारियों ने बताया कि 18 मई सभी एयरलाइन अपने ऑपरेशन को टर्मिनल-3 पर शिफ्ट करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट से एक दिन में करीब 325 उड़ानों का संचालन हो रहा है. महामारी से पहले हवाईअड्डे से करीब 1,500 उड़ानों का संचालन होता था. एयरपोर्ट पर मौजूदा ट्रैफिक गिरकर 30,000 यात्रियों के करीब रह गया है. संक्रमण की दूसरी लहर से भारत का एविएशन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित है. इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यह फैसला लिया है.

