हमास की तरफ से मंगलवार को दक्षिणी इजरायल पर हुए रॉकेट हमले में एक भारतीय सहित दो महिलाओं की मौत हो गई है. इस हमले में दर्जनों घायल हुए हैं. हमले का इजरायल की सेना ने करारा जवाब दिया है. जानकारी के अनुसार, इजरायल पर हुए अटैक में 32 साल की भारतीय महिला सौम्या संतोष की मौत हुई है. ‘द टाइम्स ऑफ इज़रायल’ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि सौम्या की मौत ऐसे वक्त में हुई जब उनके घर में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती थसौम्या के घर पर रॉकेट से हमला हुआ था. सौम्या संतोष इजरायल में केयरटेकर का काम कर रही थीं. सौम्या की मौत के बाद उनकी नौ साल की बेटी और पति बचा है. सोमवार से गाजा से हमास के इजरायल पर किए गए हमले में ये पहली मौत हुई है. हमास ने सोमवार से इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट दागे हैं.

