उत्तराखंड में शनिवार को कोरोनावायरस कोविड-19 के जहां 164 नए संक्रमण के मामले आए हैं तो वहीं दूसरी तरफ 272 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं अब राज्य में एक्टिव केस केवल 2510 रहे हैं पिछले 24 घंटे में उपचार के दौरान 2 लोगों की मौत हुई है राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 339537 हो गया है जिसमें से 324127 लोग ठीक हो चुके हैं और 7086 लोगों की अब तक राज्य में मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले में सात, बागेश्वर जिले में चार, चमोली में पांच, चंपावत में चार, देहरादून में 41, हरिद्वार में 21, नैनीताल में 17, पौड़ी गढ़वाल में चार, पिथौरागढ़ में 40, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी गढ़वाल में छह, उधम सिंह नगर में 5 और उत्तरकाशी में 3 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

