हल्द्वानी–मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी ने बताया कि आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल यातायात नगर द्वारा आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर रोष प्रकट करते हुए थाली बजाकर प्रदर्शन किया जैसा कि पिछले महीने से अब तक 30 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ चुके हैं हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष राजकुमार सिंह नेगी व पंडित दया किशन शर्मा ने बताया पेट्रोल डीजल के दाम अनियंत्रित हो चुके हैं जिससे कि ट्रांसपोर्टरों को काफी मार झेलनी पड़ रही है साथ ही कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया की ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन को समर्थन देते हुए28 जून को बढ़ती डीजल पेट्रोल की कीमतों के विरोध मै काला दिवस बनाने का निर्णय लिया है, देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल यातायात नगर हल्द्वानी इकाई व यातायात प्रकोष्ठ कुमायूं मण्डल ने बैठक कर समर्थन करने का निर्णय लिया है संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर,कुमायूं प्रभारी नरेंद्र भोरीयाल,दयाकिशन शर्मा, भूपेंद्र सिंह मोहन महतोलिया ललित रौतेला हीरा सिंह कार्की आफताब हुसैन, रोहित रौतेला नवीन बिष्ट नवीन मेलकानी महिपाल सिंह,ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाई व्यवसाय बचाओ , ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े 20 करोड़ लोग भूखमरी के कगार पर आ गए है,उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कुमायूं प्रवक्ता हरजीत चड्ढा ने बताया कि देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के
लिए संघर्ष कर रहा है आगमी 28 जून को समस्त भारत में ट्रांसपोर्टरों द्वारा काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है साथ ही देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल भारत सरकार से निम्न मांग करता है
1- बहुत हुई डीज़ल की मार, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में घोर अन्धकार
2- ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बचाओ, मोरेटोरियम लाओ
3- ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर निर्भर 20 करोड़ जनता बढती बेरोज़गारी और भुखमरी से हुई बेहाल, असहनीय हुई डीज़ल की मार.
4- इ वे बिल वैलिडिटी प्रतिदिन 200 K.M. वापस लो