कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिल रहा है. इस वायरस से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन (Vaccine) है. लेकिन टीके की भारी किल्लत पूरे देश में देखने को मिल रही है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने टीकाकरण को लेकर अहम फैसला लिया है. कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में वैक्सीन की कमी है. इसी कारण 18-44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. बचे हुए सभी टीकों की खुराक को 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को दिया जाएगा.
राजेश टोपे ने आगे कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को 20 मई के बाद कोविशील्ड (Covishield) की 1.5 करोड़ खुराक महाराष्ट्र में देने का वादा किया है. जब एक बार टीके मिल जाएंगे तो फिर 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

