उत्तराखंड में नया राजनीतिक संकट आ गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. तीरथ सिंह रावत ने हाईकमान से मुलाकात के बाद इस्तीफा दिया. जानकारी के मुताबिक तीरथ सिंह रावत से कई नेता नाराज हैं, जिसके बाद सीएम को दिल्ली बुलाया गया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वह देहरादून लौटे. गुरुवार शाम उन्होंने इस्तीफा दे दिया। आश्चर्य ये कि इतनी मझी हुई अनुभवी पार्टी ने एसा क्यों किया अगर संविधानिक समस्या थी तो पहले ऐसा क्यों नहीं समझ आया वैसे भी विधायकों की कोई कमी नहीं थी फिर सांसद मुख्यमंत्री क्यों बनाया कुछ तो है

