मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी
यातायात नगर में सफाई कर्मचारियों को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित कर स्वागत किया जैसा कि लॉक डाउन में सफाई कर्मचारियों द्वारा अहम भूमिका निभाई गई सफाई कर्मचारी यातायात नगर में अपना बखूबी फर्ज निभाते हैं समय समय पर डेंगू रोकथाम के लिए bleaching powder Gamefing Melathin का छिड़काव तथा फॉकिंग किया जाता है तथा देव भूमि उद्योग व्यापार मंडल यातायात नगर ने यातायात नगर के प्रभारी श्री प्रेम सिंह रौतेला जी का भी आभार व्यक्त करा सम्मानित किया गया सफाई कर्मचारी अंकित कुमार सचिन कुमार तथा सफाई नायक आदेश कुमार का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया स्वागत करने वालों में ट्रांसपोर्टर नेता दलजीत सिंह चड्ढा भूपेंद्र सिंह पंडित दया किशन शर्मा नीरज गोस्वामी पंकज रावत हरजीत सिंह चड्ढा आदि उपस्थित थे

