हल्द्वानी — मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी ने बताया कि आज देव भूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वार माल भाड़े की सूची जारी कर दी गई है महामंत्री पंडित दया किशन शर्मा ने बताया कि नई सूची का किराया 1 जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा और जिसमें 5% जीएसटी अतिरिक्त होगा ट्रांसपोर्टरों द्वारा बैठकj करके सूची को सार्वजनिक कर दिया गया है कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि बढ़ती महंगाई के कारण ट्रांसपोर्टरों ने किराए भाड़े में वृद्धि की पिछले डेढ़ माह के अंदर कई बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके है खुदरा महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर है तथा विगत कुछ दिनों से ट्रांसपोर्टरों को पुलिस चालान के नाम पर पीड़ित किया जा रहा है जिससे वह प्रशासन से मांग करते हैं कि ट्रांसपोर्टरों को राहत दे COVID के चलते ट्रांसपोर्टरों का कार्य बिल्कुल ठप हो चुका है आए दिन पेट्रोल डीजल के दाम बड़ते रहते हैं बैठक में राजेंद्र बर्गली नीरज सिंह हरतोला सतपाल सिंह स्वर्ण पाल सिंह विशाल रवि कनौजिया अध्यक्ष राजकुमार सिंह नेगी नवीन मेलकानी मोहन महतोलिया नंदन सिंह कमल किशोर जोशी भोपाल सिंह ललित रौतेला सौरभ अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे कई वाहन स्वामियों और ट्रांसपोर्टरों ने इस फैसले का स्वागत किया है।

