हल्द्वानी- मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी ने बताया कि देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल यातायात नगर हल्द्वानी ने आज बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों के विरोध मै काला दिवस बनाया,ट्रांसपोर्ट कारोबारी यातायात नगर मै इकठ्ठा हुए हाथ मै काली पट्टी बांध कर नारे बाजी की,तेल के दाम कम करो कम करो,टैक्स कम करो कम करो के नारे लगाए गए,इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का कमसे कम 6 माह का टैक्स माफ किया जाय,पेट्रोल डीजल के दामों मै नियंत्रण किया जाय,गाड़ियों की आयु 15 साल की जगह 17 साल की जाय,पुलिस चालान के नाम पर ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का उत्पीड़न बन्द किया जाय, यातायात नगर हल्द्वानी इकाई अध्यक्ष राज कुमार सिंह नेगी के नेतृत्व मै कार्यक्रम का संचालन किया गया,इस अवसर पर प्रदेश महा मंत्री राजकुमार केसरवानी,अतुल गुप्ता,कुमायूं प्रवक्ता हरजीत चड्ढा, दीपक सक्सेना, इन्द्र जीत सिंह बिंद्रा,नवीन चन्द्र उप्रेती, संजय पाठक,आनंद सिंह बर्गली, बसंत दीवेदी,दयाकिशन शर्मा,तुषार नेगी,बुंदा भाई,नवीन मेलकानी,मोहन महतोलिया,भूपाल सिंह आदि सामिल रहे।