उत्तराखंड को पुष्कर सिंह धामी के रूप में ग्यारहवां मिल गया आज हुई भारी बारिश के बीच राजभवन में धामी ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ।इस अवसर पर पार्टी के सभी शीर्षस्थ राजनेताओं की चहलकदमी रही कार्यक्रम में हरक सिंह रावत सतपाल महाराज सहित अनेक नेता शामिल रहे।
शपथ ग्रहण करने के साथ ही पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के ग्यारहवें सीएम बन गए हैं। काफी उठापटक के साथ अपने सरल स्वभाव राजनीतिक अनुभव के चलते धामी ने सभी शीर्ष नेताओं से औपचारिक मुलाकात भी की और नाराजगी दूर करने में भी सफल रहे ध्यान रहे है धामी के नाम की घोषणा शनिवार को देहरादून में हुई बीजेपी के विधायक दलों की बैठक में किया गया था। हालांकि, उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने की वजह से कई बीजेपी नेताओं में नाराजगी की भी बातें सामने आई थीं। सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि आज सुबह से ही इस मामले पर बंद कमरे में बैठकें की जा रही थीं। ऐसी चर्चा भी सोसल मीडिया में चल रही थी कि पार्टी का एक खेमा पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने से नाराज है। हालांकि, बीजेपी विधायकों ने इस बात को नकार दिया था। और बाद में बंशीधर भगत एवं धन सिंह रावत ने ऐसी खबरों का खंडन किया था।धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद कयी जगह पर मिठाई बांटी गई और जस्न मनाया गया प्रदेश को अपने युवा नेता से काफी उम्मीदें हैं देखना होगा मुख्यमंत्री इनके विश्वास पर कितना खरा उतरने में कामयाब होंगे

