मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी की रिपोर्ट-
आज दिनांक 3 जुलाई को समाजिक विकास सेवा समिति के प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण के जन्म दिन पर पोधा रोपण किया गया है ओर पहले भी कर चुके हैं और आने वाले शनिवार को? भी पोधा रोपण करेंगे ओर सभी लोगों से अनुरोध है कि सभी पोधा रोपण करें जिससे हर जगह हरे भरे पेड़ पौधों हो जिससे सास लेने में सबको सुविधा हो क्यों कि कोरोना में सास लेने में लोगों को ओक्सिजन की कमी पड गई थी । कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष शारिफ खान, प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण, प्रमोद अग्निहोत्री, बबीता उप्रेती, अशोक कश्यप, असलम भाई, दिनेश मंडल, दीपा खत्री, हरीश लोधी, जमील कुरेशी, मनोज कुमार, गगां प्रसाद, मोहम्मद कमर, आदि लोग मोजूद थे।

