पश्चिम बंगाल में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चल रहे टकराव के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ दिल्ली पहुँच गए है। राज्यपाल बीती रात ही दिल्ली पहुँचे है।सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। जगदीप धनखड़ पीएम मोदी और अमित शाह को बंगाल की कानून व्यवस्था की ताजा जानकारी देंगे। धनखड़ राज्य में हो रही हिंसा को लेकर अमित शाह बात कर सकते है। बंगाल में विधानसभा चुनावों के बाद हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल और सीएम ममता सरकार पर टिका करते रहते है।

