अल्मोड़ा, 11 सितम्बर 2025।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य एवं अखंड भारत दैनिक समाचार पत्र व न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ डॉ. मदन मोहन पाठक को उनके साहित्यिक, पत्रकारिता एवं हिंदी भाषा के प्रति विशेष योगदान के लिए “राष्ट्रीय हिंदी भाषा संगम सम्मान” से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षा साहित्य कला एवं संस्कृति के संगम तथा संगम एकेडमी पब्लिकेशन, कोटा (राजस्थान) की ओर से प्रदान किया गया।
हिंदी भाषा राष्ट्र भाषा वाहीनी है और इसी मान्यता के अंतर्गत डॉ. पाठक को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।

डॉ. पाठक को इससे पूर्व भी सैकड़ों प्रशस्ति पत्र और सम्मान मिल चुके हैं। अपनी अद्भुत प्रतिभा, पत्रकारिता में निष्पक्ष लेखनी, ज्योतिष विज्ञान में गहन अध्ययन और हिंदी साहित्य के प्रति निष्ठा के चलते वे निरंतर समाज में नई दिशा स्थापित कर रहे हैं।
उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए गर्व प्रकट किया है।
👉 सम्मान पत्र उन्हें 11 सितम्बर 2025 को औपचारिक रूप से प्रदान किया गया।
क्षेत्रवासियों का मानना है कि डॉ. पाठक की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके व्यक्तिगत परिश्रम और प्रतिभा की पहचान है, बल्कि अल्मोड़ा समेत पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है।






