अल्मोड़ा वरिष्ठ पत्रकार संपादक अल्मोड़ा पोस्ट ,देवभूमि न्यूज सर्विस पोर्टल सम्पादक,डा मदन मोहन पाठक को मिला भारतीय सर्वश्रेष्ठ सम्मान यह सम्मान THE FAIR VISION FOUNDATION द्वारा पाठक द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए प्रयासों पर दिया गया है, ज्ञात रहे इससे पूर्व भी डा पाठक को इस क्षेत्र में अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। पाठक को मिले इस पुरस्कार से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। पाठक ने संस्था का आभार व्यक्त किया है।

