स्वस्थ रहने के लिए शरीर में खून की अच्छी मात्रा का होना बहुत जरूरी है. कोरोना काल (Coronavirus) में भी कई मरीजों को ठीक करने के लिए उन्हें ब्लड (Blood) और प्लाज्मा (Plasma) चढ़ाया जा रहा है. अब तक आपने ए, बी, एबी, ओ पॉजिटिव और निगेटिव जैसे कई ब्लड ग्रुप्स (Blood Group Types) के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपको यह पता है कि दुनिया का सबसे रेयर यानी दुर्लभ ब्लड ग्रुप (Rarest Blood Group) कौन सा है? जानकारी (Knowledge) बढ़ाने के लिए पढ़ें यह लेख.
सबसे खास है गोल्डन ब्लड ग्रुप
मेडिसिन नेट पर छपी खबर के मुताबिक, गोल्डन ब्लड ग्रुप (Golden Blood Group) को सबसे दुर्लभ (Rare Blood Group) माना जाता है. इसका असली नाम असल नाम आरएच नल (Rh Null Blood Group) है. सबसे रेयर होने की वजह से शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने इसे गोल्डन ब्लड (Golden Blood) नाम दिया है. यह खून बेशकीमती (Blood Group Test Price) होता है क्योंकि इसे किसी भी ब्लड ग्रुप पर चढ़ाया जा सकता है. यह हर ब्लड ग्रुप के साथ आसानी से मैच हो जाता है (Blood Group Match).

